Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

चुनाव से पहले विभागीय हेरफेर, गहलोत सरकार ने बदले 6 आईएएस और 11 आईपीएस, देखे सूची

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 18 जून 2023। राजस्थान में गहलोत सरकार ने 6 आईएएस और 11 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए है। जबकि 3 आईएएस अफसरों को दिया अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार में 3 एडीजी, 2 आईजी, 1 डीआईजी दो पुलिस अधीक्षक सहित तीन विशेषाधिकारी को बदला है। सरकार ने वीके सिंह का हालही में तबादला किया था, लेकिन फिर से वीके सिंह का ट्रांसफर होना चर्चा में बना हुआ है। वीके सिंह को एडीजी ट्रैफिक से हटाकर सरकार ने एडीजी साइबर क्राइम में लगाया, लेकिन आज फिर तबादला सूची जारी कर वीके सिंह को एडीजी टेलिकम्युनिकेशन में लगा गया।

वंदिता राणा को एसपी दौसा लगाया।

मालिनी अग्रवाल एडीजी ट्रेनिंग, सचिन मित्तल साईबर अपराध, वीके सिंह एडीजी टेलिकम्युनिकेशन में लगाया गया है। गौरव श्रीवास्तव आईजी कानून एवं व्यवस्था, राजेंद्र सिंह आईजी आरएसी, समीर कुमार सिंह प्राचार्य प्रशिक्षण केंद्र अजमेर, संजीव नैन डीसीपी वेस्ट जयपुर और वंदिता राणा को एसपी दौसा लगाया गया है। राजेंद्र कुमार को विशेषाधिकारी अनूपगढ़, पूजा अवाना विशेषाधिकारी दूदू, देवेंद्र कुमार विश्नोई विशेषाधिकारी गंगापुरसिटी लगाए गए है।

error: Content is protected !!