श्रीडूंगरगढ़ लाइव 17 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ की छात्र प्रतिभाओं का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करेगी सम्मान।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कल श्रीडूंगरगढ़ के शहीद हेमु कालानी पार्क मे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष गोपाल कायल ने बताया कि परिषद द्वारा इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं जिन्होंने 85% प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित किये है उनका सम्मान किया जायेगा। नगर मंत्री योगेश पारीक ने बताया कि आज एक मीटिंग परिषद के कार्यकर्ताओं की रखी गयी जिसमे कल होने वाले कार्यक्रम को अंतिम स्वरूप दिया गया। योगेश सारस्वत ने बताया कि सम्मान समारोह के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम स्थान पर ₹- 4100, द्वितीय स्थान को ₹- 2100, और तृतिय को ₹- 1100 की प्रोत्साहन राशि भेंट की जाएगी।
नगर अध्यक्ष गोपाल कायल ने बताया की आज शाम तक ही नाम लिए जाएंगे इस दोरान महेन्द्र राजपुत, विजय सिंह, सुनील सारस्वत, नवरतन सिंह, मनिष गुसाई, किशन पूरी मोजुद थे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।