Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

अनियमितताएं पाए जाने पर श्रीडूंगरगढ़ के दो सहित 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 13 जून 2023। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि हॉस्पिटल रोड श्रीकोलायत स्थित श्री बजरंग मेडिकल एंड जनरल स्टोर, उदयरामसर स्थित श्री कृष्णा मेडिकल स्टोर, नवली गेट नोखा स्थित श्री राम फार्मा एंड मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 14 से 18 जून (5 दिन) के लिए, ट्रांसपोर्ट गली स्थित सन ग्रुवी, सरकारी चिकित्सालय के सामने खाजूवाला स्थित श्री जंभेश्वर मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 14 से 20 जून (7 दिन) के लिए, सूईं लूणकरणसर स्थित श्री श्याम मेडिकोज, खारबारा छतरगढ़ स्थित शर्मा मेडिकल स्टोर, कुचोर आथुनी स्थित श्री नामदेव जी मनमीत मेडिकोज, आडसर बास श्री डूंगरगढ़ स्थित श्री राम मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 14 से 23 जून (10 दिन) के लिए तथा पूनरासर स्थित कीर्ति मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 20 से 29 जून (10 दिन) के लिए निलंबित किए गए हैं।

error: Content is protected !!