श्रीडूंगरगढ़ लाइव 08 जून 2023। शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ मुख्यालय पर किसान महापंचायत का आयोजन सुबह 11 बजे से किया जायेगा। आरएलपी कार्यालय से जारी प्रेस बयानों के अनुसार पार्टी सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, प्रदेश के किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी, स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने, भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान, फसली बीमा का समय पर पूरा क्लेम दिलवाने, सरकारी महकमों में रिक्त पदों को पारदर्शी भर्ती प्रक्रियाओ से भरने, सभी बेरोजगारो को समय पर भत्ता देने, लंबे समय से डिमांड भरे हुए कृषि कनेक्शन जारी करने, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, नहरी पानी से सिंचित क्षेत्र को बढ़ाने, बढ़ते अपराधों पर रोकथाम के लिए प्रभावी कानूनी कार्यवाही करवाने, पेट्रोल -डीजल की कीमतों को कम करवाने सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की भी पेयजल, सड़क सहित स्थानीय सार्वजनिक समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग को लेकर इस किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम में आरएलपी से भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी व खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल सहित प्रदेश भर के आरएलपी नेता इस सभा को संबोधित करेंगे, आरएलपी नेता दानाराम गिंटाला व डॉक्टर विवेक माचरा ने बताया की आयोजन की तैयारियां पूरी की जा चुकी है और बीकानेर जिले के सभी क्षेत्रों से किसान और युवा इस महापंचायत में भाग लेंगे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।