श्रीडूंगरगढ़ लाइव 08 जून 2023।राजस्थान में जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 43 लाख 12 हजार रुपये का सोना पकड़ा है। बैंकाक की फ्लाइट से जयपुर आई थीं दो महिला यात्री। महिला यात्रियों से करीब 700 ग्राम सोना बरामद किया है। छोटे सिलेंडर की आकार में सोना मिला है। कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार महिला यात्रियों ने पूछताछ करने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। यात्रियों ने किसी भी प्रकार की वस्तु को अपने पास होने से इंकार किया। कस्टम विभाग की टीम ने सघनता से जांच की। लेकिन कोई सामान नहीं मिला।
मलाशय में छिपाए गए सोने के पैक्स
पूछताछ करने पर मलाशय में छिपाए गए बेलन आकार के सोने के पैक्स 350-350 ग्राम के बरामद किए गए। इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी महिलांओं से पूछताछ की जा रही है। बता दें इससे पहले भी सोने की तस्करी के मामले सामने आए थे, लेकिन तमाम तरह की सख्ती के बावजूद रोक नहीं लग पाई है।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर