श्रीडूंगरगढ़ लाइव 05 जून 2023। श्री सैन समाज संस्था (रजि.) भीनासर,बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष पर 20 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है। इसकी रिपोर्ट संस्था के मंत्री मुकेश सैन ने संस्था के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ गंगाशहर थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक श्री सैन समाज संस्था (रजि.) भीनासर के पूर्व अध्यक्ष बजरंग लाल सैन थे। आरोप है कि इन्होंने संस्था की चंदा रसीद पर 18 से 20 लाख का चंदा कर अपने निजी काम में ले लिया तथा संस्था के साथ गबन किया है। आरोप है कि बार-बार कहने पर भी हिसाब नहीं दे रहे है और न ही उक्त राशि संस्था के खाते में जमा करवा रहे है। आरोप है कि अब तक आरोपी ने संस्था की चंदा रसीद पर एकत्रित की गई लाखों रुपये की राशि व इसका हिसाब देने से ही इनकार कर दिया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर