Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, 50 कि मौत, 350 घायल पढ़ें दुःखद खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 2 जून 2023

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। ट्रेन 8 बोगियां पलट गईं। वहीं, ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक हादसे में 50 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 350 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। राहत और बचाव का काम चल रहा है। वहीं, बालासोर के पास ही बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं। हालांकि, अभी तक इस हादसे में घायलों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिली है।कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिरेल होने से घायल हुए यात्रियों को बहानागा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। बालासोर और आसपास के अन्य जिलों से भी मेडिकल की टीमें मदद के लिए रवाना की गई हैं। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने बताया कि मैंने अभी रेल दुर्घटना की स्थिति की समीक्षा की। कल सुबह घटनास्थल का दौरा करूंगा।हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है। हादसे के बाद इस रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं। वहीं, कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया

error: Content is protected !!