श्रीडूंगरगढ़ लाइव…26 मई 2023। सूडसर उपतहसील क्षेत्र के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कोडाराम भादू के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश पंचम से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने बताया क्षेत्र के किसान इस वक्त मूंगफली की बुवाई कर रहे हैं। खेतों में जंगली सूअरों के झुंड आ गए हैं। जो फसल उगने से पहले बोई गई मूंगफली को जमीन में से निकालकर खा रहे हैं। बोए हुए खेतों को खाली कर दिया है। किसानों की आशा पर पानी फेर दिया है। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि अन्य जानवर गाय, भैंस, नीलगाय, हिरण आदि परंपरागत खेत की सुरक्षा हेतु बनाई गई बाड, कांटे की तारबंदी, झटके की तारबंदी आदि से खेत में प्रवेश नहीं करते हैं, लेकिन यह सूअरों का झुंड किसी भी प्रकार की सुरक्षा कवच को भेद कर खेत में घुस जाता है। सारी फसल को बर्बाद कर देता है। किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। प्रति बीघा मूंगफली की बुवाई में 10 से ₹12000 खर्च आता है। किसान खाद, बीज, पेस्टिसाइड का मुश्किल से इंतजाम करके अपनी बुवाई करता है।अचानक इस तरह से फसल को बर्बाद कर देने से किसान बिल्कुल हताश हैं अतिरिक्त कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने जंगली सुअरों के झुंड का इतना आतंक है कि किसानों के खेतों की सुरक्षा के लिए पाले हुए कुत्ते ने ढाणियों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। यदि अकेला किसान इन सुअरों को खेत से बाहर निकालने के लिए जाने का साहस करता है, तो यह झुंड उस पर हमला कर देते हैं। जिससे कभी भी कोई अनहोनी घटना हो सकती है। प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर से मांग की है कि इन सुअरों पर तुरंत नियंत्रण किया जा कर किसानों की फसलों को बचाया जाए तथा जिन किसानों किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है उन्हें तुरंत आपदा प्रबंधन में से मुआवजा दिया जाए ताकि किसान दोबारा अपने खेत की बुवाई कर सकें। अतिरिक्त कलेक्टर ने इस संबंध में मंगलवार तक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में सुशील जाखड़, श्रवण खोड, उदय शंकर सुथार, मूला राम जाखड़, हनुमान भादू, रूगाराम खोड शामिल रहे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।