Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

घर मे जबरन घुसे, मारपीट करके चलाई गोलियां

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…21 मई 2023। शहर में एक घर मे जबरन घर मे घुसकर मारपीट करने और गोली चलाने का मामला सामने आया है। घटना बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना के पवनपुरी क्षेत्र की है।

पुलिस ने इस मामले में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार, गांधी कॉलोनी पवनपुरी के एक मकान (सी नंबरिंग ) के निवासी धर्मेन्‍द्र बिश्‍नोई पुत्र बुधवाराम उम्र 33 ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 19 मई को रात्रि को पटेल नगर जेगला निवासी सुंदरलाल पूनिया पुत्र विनोद व एक अन्‍य युवक मेरे घर आए और मेरे ससुर, मेरी पत्‍नी मधु और बहन सरोज के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए बंदूक से गोली चलाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई पूरनाराम को सौंपी गई है।

error: Content is protected !!