Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कुल्हाड़ी से काटा सिर…. हाथ मे लिये गलियों में घूमता रहा बेखौफ

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…20 मई 2023।हत्या की दिल दहलाने वाली वारदात राजस्थान के जालौर जिले से सामने आई है जहां एक व्यक्ति ने अपने ही पड़ोसी की गला रेत कर हत्या कर दी इतना ही नहीं हाथ में कटा हुआ सिर लेकर घूमता रहा फिर इसे फैंक कर फरार भी हो गया जालौर के आहोरे पुलिस थाना के तहत पादारली गांव में बुधवार को देर शाम को यह घटना घटित हुई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया पुलिस ने मृतक की पहचान किशोर सिंह उम्र 23 वर्ष के रूप में की जो कि पादारली गांव का रहने वाला है आरोपी शंकरा राम भील की उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई उसी गांव का रहने वाला है ।

जालौर के एसपी किरण कांग ने घटना की पुष्टि की कांग ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि किशोर सिंह ने कथित तौर पर भील को गाली दी थी जिसे वह सहन नहीं कर सका गुस्से में उसके उसने किशोर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और सिर काट डाला कांग ने यह भी कहा कि स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी नहीं थी बुधवार शाम 6:30 बजे किशोर सिंह रोज की तरह घूमते हुए बस स्टैंड की तरफ जा रहा था इसी दौरान आरोपी बाइक से पीछे से आया और कुल्हाड़ी के साथ आए भील ने अचानक हमला कर दिया उसने ना सिर्फ गर्दन काट दी बल्कि करीब डेढ़ सौ मीटर तक हाथ में सिर लिए घूमता रहा बाद में इसे फेंक कर फरार हो गया।

एसपी ने जानकारी में बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है आरोपी शंकरलाल भी अपने घर के बाहर पोते के साथ बैठा था और इसी दौरान घूमते हुए किशोर ने उसे गाली दी और उसके पोते को मारा वापस लौटते समय कथित तौर पर किशोर ने भील को गाली दी जिसे वह सहन नहीं कर सका और बदले की आग में जलते हुए भील ने बाइक से जाकर पीछे से हमला कर दिया घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है घटना के तुरंत बाद मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और प्रदर्शन करने लगे आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए स्थानीय लोगों ने शव लेने से मना कर दिया हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तब शव को मोर्चरी में ले जाया जा सका प्रदर्शनकारी मुआवजा और जांच की मांग कर रहे थे फिलहाल एतिहात के तौर पर क्षेत्र में इंटरनेट बंद कर दिया है मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

सोर्स:न्यूज़

error: Content is protected !!