श्रीडूंगरगढ़ लाइव…19 मई 2023।गत 1 दिसम्बर 2022 से कर्मा कॉम्प्लेक्स, बैंक ऑफ बड़ौदा की गली में अनुराधा कायाकल्प सेंटर द्वारा निःशुल्क योग शिविर लगाया जा रहा है।इस शिविर में सुबह 6 बजे से 7 बजे तक योग प्रशिक्षु योगाभ्यास करते है। योगाचार्य ओमप्रकाश भुंवाल ने बताया कि नियमित योग शिविर में आमजन योग साधना से लाभान्वित हो रहे है। योगाचार्य ने बताया कि आज योग शिविर में देसाई ब्रदर्स लिमिटेड, पिटारा नमकीन पुणे की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शीतल नवानी,चीफ बिजनेस ऑफिसर अरविंद कुमार शर्मा और चंद्रशेखर कुलकर्णी में पधारे और उनको शिविर में योग एवं नेचुरोपैथी योग, जिम तथा कम्पनी के उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन योगाचार्य डॉक्टर ओम प्रकाश भुवाल ने दुपट्टा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। सूर्य प्रकाश भुंवाल, पंकज भुंवाल, अशोक भुंवाल, भोजनाथ एवं बंसी ने आये हुए अतिथियों का अभिनंदन किया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।