श्रीडूंगरगढ़ लाइव…12 मई 2023।
सावधान….
श्री डूंगरगढ़ ही नहीं कहीं पर भी दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा क्षति बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालको की होती है। हेलमेट का ना होना अपने आप में दुर्घटना और मृत्यु को निमंत्रण देने के जैसा है। प्रशासन समय-समय पर इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्यवाही करती रहती है लेकिन वाहन चालक स्वयं अपनी जिम्मेदारी कभी नहीं समझते।
राजस्थान पुलिस द्वारा कल पूरे राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में कमी लाने के लिए कल एक सघन अभियान चलाएगी। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि कल से सम्पूर्ण राजस्थान के साथ क्षेत्र में भी हेलमेट की अनिवार्य रूप से चेकिंग की जाएगी। कल 13 मई को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कोई भी दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट नजर आया तो उसका चालान काटा जाएगा।किसी भी नाबालिक को उसके संरक्षक वाहन ना देवे ऐसे सभी वाहन चालको के चालान काटे जायेंगे।
श्री डूंगरगढ़ लाइव सभी वाहन चालकों से अनुरोध करता है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचें। यह अभियान आप सिर्फ 1 दिन का न समझ कर हमेशा के लिए समझे और हेलमेट को पहनना अपना अनिवार्य नियम बना ले। हमेशा अच्छी क्वालिटी और आई एस आई मार्क का ही हेलमेट उपयोग करें।











अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर