Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

हेलमेट आपकी ज़िंदगी के लिये है आवश्यक…. राजस्थान पुलिस चलायेगी अभियान, हेलमेट नही पहनने वालो के कटेंगे चालान

श्रीडूंगरगढ़ लाइव…12 मई 2023।

सावधान….

श्री डूंगरगढ़ ही नहीं कहीं पर भी दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा क्षति बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालको की होती है। हेलमेट का ना होना अपने आप में दुर्घटना और मृत्यु को निमंत्रण देने के जैसा है। प्रशासन समय-समय पर इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्यवाही करती रहती है लेकिन वाहन चालक स्वयं अपनी जिम्मेदारी कभी नहीं समझते।

राजस्थान पुलिस द्वारा कल पूरे राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में कमी लाने के लिए कल एक सघन अभियान चलाएगी। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि कल से सम्पूर्ण राजस्थान के साथ क्षेत्र में भी हेलमेट की अनिवार्य रूप से चेकिंग की जाएगी। कल 13 मई को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक कोई भी दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट नजर आया तो उसका चालान काटा जाएगा।किसी भी नाबालिक को उसके संरक्षक वाहन ना देवे ऐसे सभी वाहन चालको के चालान काटे जायेंगे।

श्री डूंगरगढ़ लाइव सभी वाहन चालकों से अनुरोध करता है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचें। यह अभियान आप सिर्फ 1 दिन का न समझ कर हमेशा के लिए समझे और हेलमेट को पहनना अपना अनिवार्य नियम बना ले। हमेशा अच्छी क्वालिटी और आई एस आई मार्क का ही हेलमेट उपयोग करें।

 

error: Content is protected !!