श्रीडूंगरगढ़ लाइव…08 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के भामाशाह मोहनलाल सिंघी ने श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय में विद्युत इन्वर्टर प्रदान किया है। कार्यालय कार्मिक भव्य कटारिया ने बताया कि उपखण्ड कार्यालय में कार्मिकों को बिजली चले जाने पर असुविधा होती थी, जो अब इन्वर्टर लगने के बाद खत्म हो गयी है। दूसरी ओर, बढ़ते दुर्घटना आंकड़ों को कम करने के उद्देश्य के साथ स्व. विजयसिंह पारख की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाइवे पर सांकेतिक बोर्ड बनवाकर लगाए गए है ताकि वाहन चालक उन्हें पढ़ सके और दुर्घटना पर कुछ अंकुश लग सके। दोनों ही कार्यों में बजरंगलाल सोमाणी की प्रेरणा रही।आपको ज्ञात हो कि पूर्व में भी गत 5 मई को भामाशाह मोहनलाल सिंघी द्वारा उपखण्ड एवं तहसील परिसर में आमजन के लिए एक टिन शेड की नींव पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के द्वारा रखवाई गयी थी। जिसके प्रेरक भी बजरंगलाल सोमाणी ही थे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।