Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

भाजपा बीकानेर देहात द्वारा कोरोना काल में किए गए जनसेवा कार्यों की ई-पुस्तिका का किया लोकार्पण

भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात में विधानसभा श्री डूंगरगढ़ , खाजूवाला , लूणकरनसर, नोखा,  के सभी 22 मण्डलों में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल के लॉकडाउन अवधि में किये गए जनसेवा कार्यों को चिर स्थाई रखने के लिए ई- पुस्तिका में समाहित किया ! जिसे राष्ट्रिय अध्यक्ष श्रीमान जगतप्रकाश नड्डा , प्रदेशाध्यक्ष श्रीमान सतीश पुनियाँ के मार्गदर्शन में इसे सहारा गया !आज इसका प्रदर्शन वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं, जिला पदाधिकारियों एंव पत्रकार बन्धुओं के समक्ष प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया !

जिसमें विधायक नोखा बिहारीलाल बिश्नोई,पूर्व विधायक एंव संसदीय सचिव डॉ.विश्वनाथ मेघवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी,पूर्व जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद, जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध,जिला उपाध्यक्ष आसकरण भटड़ ,जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत ,जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल,जिला मंत्री श्याम पंचारिया,आईटी सेल जिला संयोजक कोजूराम सारस्वत,सवाई सिंह तंवर ,भवानी प्रकाश आदि की उपस्तिथि में जिला ई-बुक का लोकार्पण जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत,विधायक बिहारी बिश्नोई,पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल ने कम्प्यूटर से क्लिक दबाकर किया !

जिसमें भाजपा बीकानेर देहात के कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल के लॉक डाउन अवधि में किए गए जनसेवा कार्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सोशल डिस्टेंस रखते हुए कार्यकर्ताओं को दिखाया गया साथ ही पत्रकार बंधुओं का कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में जनता के बिच मुश्किल परिस्थिति में मौजूद रहना एंव मिडिया के माध्यम से सही दिशा निर्देशन के लिए कोरोना कर्मवीर के तहत भारतीय जनता पार्टी जिला बीकानेर देहात द्वारा सम्मान किया गया !

भारतीय जनता बीकानेर देहात के जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के मार्गदर्शन में बीकानेर जिले में कॉरोनकाल के लॉक डाउन अवधि में किये गए कार्यों के विवरण निम्न प्रकार है !

जरूरतमन्द लोगों के लिए सेवा कार्य अभियान

भाजपा बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में देहात क्षेत्र के 22 मंडलों में सूखा राशन व जरुरत के सामान जैसे तेल,साबुन,आटा,मिर्च मसाला,चावल,दाल,चाय,चीनी आदि सामग्री जरुरतमंदों को वितरित की गई जिसमें जिला एंव मण्डल अध्यक्ष सहित पार्टी के कार्यकर्ता दिन रात अपने – अपने क्षेत्र में लगे रहे !

खाने एवं राशन के पैकेट का वितरण –

छ: लाख तिरानवे हजार छ सौ खाने के पैकेटस और तेहतर हजार से ज्यादा राशन के पैकेट बीकानेर देहात जिला द्वारा बाटें गए हैं | भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात के सभी 22 मंडलों में जनसेवा अभियान में 2659 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया,इसके साथ ही वृद्ध व बीमार जनों की सेवा में 743 कार्यकर्ता गाँव-गाँव , ढाणी- ढाणी लगे हुवे थे !

चेहरे के मास्क का उत्पादन एवं वितरण

नब्बे हजार से ज्यादा चेहरे के मास्क बीकानेर देहात जिला के सभी 22 मंडलों में बाँटे गए है जिसमें छब्बीस सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया !

कोरोना योद्धाओं का सम्मान

कोरोना वायरस से उत्पन वैश्विक संकट-काल में समाज और देश को बचाने के लिए समाज में अमिट छाप छोड़ने वाले समर्पित स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसबंधुओं, सफ़ाईकर्मचारियों रक्तवीरो समाजसेवियों,सामाजिक संस्थाओं द्वारा की गई सेवा-निष्ठा के लिए भाजपा बीकानेर देहात ने कोरोना-योद्धाओं को मास्क सैनिटाइजर, स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। दिन रात मानवता की सेवा में लगे कोरोना योद्धाओं को उनके घर जाकर सम्मानित किया, संकटकाल में अपने जीवनकाल की परवाह न करते हुए सेवा कार्य करने वाले क़ोरोना योद्धाओं का सम्मान करना स्वयं को गौरवान्वित करने वाला पल था !

प्रवासी श्रमिकों की सहायता

भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात द्वारा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के मार्गदर्शन में अन्य प्रदेशों से आये प्रवासियों को श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर मास्क वितरित किए गये साथ ही पानी की बोतल व श्रमिकों को भोजन के पैकेट वितरित किये भाजपा मंडल नोखा द्वारा रेलवे स्टेशन पर प्रवासियों को विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में मास्क,पानी की बोतल,भोजन के पैकेट ,सेनेटाइजर वितरित किये गए !भाजपा मंडल खाजूवाला ,पूगल में पूर्व विधायक डा.विश्वनाथ के नेतृत्व में अन्य जिलों से आये श्रमिको को भोजन के पैकेट ,चाय बिस्किट, मास्क,सेनेटाइजर वितरित किये गए !भाजपा मंडल लूणकरणसर व रुणीया बास मंडल के द्वारा पैदल श्रमिको को परिवहन के द्वारा गन्तव्य स्थान तक पहुँचाया गया !

PMCARES FUND में कार्यकर्ताओं का योगदान

भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ दो लाख अठानवे हजार चार सौ रूपये का योगदान दिया जिसमें 1270 कार्यकर्ताओं का सुखद सहयोग रहा !

भाजपा के 40 वें स्थापना दिवस के समारोह का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रेल को बीकानेर सांसद केंद्रीय मंत्री (संसदीय कार्यमंत्री व भारी उद्योग राज्य मंत्री) श्री अर्जुनराम जी मेघवाल ने सांसद सेवा केंद्र में व बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष श्री ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में भाजपा के सभी बाईस मंडलों में स्थापना दिवस मनाया गया, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों में भाजपा का ध्वज लगाते हुए सोशल मिडिया में फोटो शेयर की ! जिसमें जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने अपने निवास स्थान पर भाजपा का ध्वज लगाकर भारत माता, प.दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी व अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भाजपा कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉल के तहत संवाद किया !

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बीकानेर देहात में जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, शिव प्रजापत,देवीलाल मेघवाल,कोजुराम सारस्वत ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर बाबा साहेब के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके कार्यों को याद किया ! इस दिन बीकानेर देहात के सभी मंडलों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बाबा साहेब की जयंती मनाई गई !

COVID-19 लॉकडाउन के दौरान जिला बीकानेर देहात इकाई द्वारा आयोजित प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात द्वारा कोरोना काल में लॉकडाउन अवधि में आम आदमी व किसानो के बिजली बिल माफ़ करने के लिए जिलाधीश कार्यालय में जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर जिलाधीश महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया ! खाजूवाला में जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत व पूर्व विधायक डा.विश्वनाथ मेघवाल के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम टिड्डी प्रभावित किसानों को मुआवजा देने व बिजली बिल माफ़ करने हेतु अनुरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया ! श्रीडूंगरगढ़ मंडल द्वारा बिजली बिल माफ़ करने के लिए जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया !

वर्चुअल बनी भाजपा

20 जून 2020 को बीकानेर व जोधपुर संभाग की जन संवाद रैली को राष्ट्रिय अध्यक्ष श्रीमान जे.पी.नड्डा ने संबोधित किया जिसे सत्तर लाख लोगों ने देखा बीकानेर देहात के तीन लाख अठहतर हजार लोगों ने फेसबुक के माध्यम से लाइव देखा ! वर्चुअल रैली एंव वर्चुअल संवाद के माध्यम से देहात के 1560 कार्यकर्ताओं से संवाद किया !

नवाचार (परिंडा/पशु—पक्षी सेवा/जलसेवा/ चिकित्सा/ रक्तदान/ वृक्षारोपण/स्वच्छता)

*श्रीडूंगरगढ़ देहात मण्डल व श्री डूंगरगढ़ शहर मण्डल के अध्यक्ष व कार्यकर्त्ताओ ने जिलाध्यक्ष श्री ताराचंद सारस्वत के सानिध्य में ग्रामीण इलाकों मे पेड़ पौधे लगाये एंव उनके दिशा निर्देशो पर मुख्य स्थानों पर पक्षियों के लिये पालसिये (जलपात्र) लगाये !खाजूवाला व छतरगढ मण्डल,पूगल व बीछवाल मण्डल के मण्डल अध्यक्ष ,पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ के साथ पक्षियों के लिये सार्वजानिक स्थानों पर पालसिये लगाये !लूणकरणसर,नोखा,कोलायत,खाजूवाला,श्री डूंगरगढ़ विधानसभा के सभी मंडलों में मण्डल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण किया गया !कोरोना संकट काल में जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत गौ-माता सेवा करते हुवे !

मीडिया में भाजपा द्वारा किए गए राहत कार्यों का प्रसार

भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात के राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम का प्रचार प्रसार विभिन्न मिडिया माध्यमो के तहत इलेक्ट्रिक मिडिया , प्रिंट मिडिया , पोर्टल मिडिया एंव शोशल मिडिया के तहत विभिन्न समाचार पत्रों ने स्थान दिया !

सामाजिक संस्थाओं के साथ किया गया कार्य

भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात के रुणीया बास मण्डल के कार्यकर्ताओं ने अनेक गाँवो में युवा संग़ठनो के साथ मिलकर गाँव की सीमा सील करके 24 घंटे लगातार गाँव की पहरेदारी करके सेनेटाइजर व् मास्क वितरण किये ! लूणकरणसर के कार्यकर्ताओं ने दीवारों पर कोरोना से बचाव के स्लोगन पुतवा कर आमजन को जागरूक किया !बीकानेर देहात गाँवो में कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से हाईपोक्लोराइड का छिडकाव किया ! भारतीय जनता पार्टी मंडल पूगल,खाजूवाला व् छतरगढ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाँव के सार्वजानिक स्थानों सरकारी कार्यालयों व् गलियों में सेनेटाइजर किया व अपनी रसोई संस्था,गुरुद्वारा व जम्भेश्वर मन्दिर में लंगर लगाकर भोजन वितरित करवाया !

 

error: Content is protected !!