श्रीडूंगरगढ़ लाइव…05 मई 2023।भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को सवाईमाधोपुर जिला कलक्ट्रेट का घेराव किया। पुलिस ने भाजपाइयों को बेरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की भी हुई। गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बेरिकेडिंग पर चढ़कर कलक्ट्रेट में कूद गए।
ज्ञापन देने के लिए अवरोध पैदा किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने नाराजगी जताई। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला को ज्ञापन देने के दौरान जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने यहां तक कहा कि आपके मेहंदी नहीं लगी जो आप आ नहीं सकते थे। प्रजातंत्र में जनप्रतिनिधि से बडा कोई नहीं होता। समय आएगा तो देखेंगे।
नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जिन लोगों ने राजस्थान में सचिन पायलट के कहने पर वोट दिए, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनको गद्दार मान रहे हैं। राज्य सरकार खुद के लोगों से ही असुरक्षित है और अंतर कलह से जूझ रही है। सरकार में नायक नहीं, खलनायक हूं मैं का खेल चल रहा है।
येे भी रहे मौजूद
जिला मुख्यालय पर भाजपा नेताओं ने जमकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। जनआक्रोश महा घेराव में प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया मौजूद रहे।
जिला मुख्यालय पर भाजपा नेताओं ने जमकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। जनआक्रोश महा घेराव में प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया मौजूद रहे।
देखे वीडियो..
सोर्स : न्यूज़










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
पार्टियां हुई एक्टिव, वोटों की गिनती से पहले भाजपा ने दिया काउंटिंग एजेंट्स को प्रशिक्षण