Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ श्रीमदभागवत महापुराण का आज अष्टम दिन, हुआ यज्ञ का आयोजन पढ़ें धार्मिक खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 4 अगस्त 2023

श्रीडूंगरगढ़ कालू बास शनि मंदिर के पास हरी प्रसाद श्यामसुंदर मोदी के गृह निवास में आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण का आज अष्टम दिवस में यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमे राज गुरु पंडित रामदेव उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ यज्ञ आहुतियां दिलवाई, जिसमे हरी प्रसाद श्याम सुंदर, बजरंग लाल द्वारका प्रसाद देवी लाल, पवन कुमार करनी प्रताप हरिओम, जोड़े सहित यज्ञ में आहुतियां दी, तड़ उपरांत ब्रह्मण भोजन का आयोजन किया गया, जिसमे डॉक्टर लूणकरण मोदी का समस्त परिवार ने गुरुजनों को भोजन करवाया एव सूभ आशीर्वाद लिया ।

error: Content is protected !!